सभी को नमस्कार
साथियो हमारी सभी की यह कोशिश है की जो पे कमिशन है उसमें हमारे किसी भी साथी को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हो किस प्रकार हम इसमें सुधार कर सकते हैं इसके बारे में उच्च स्तर पर विचार विमर्श चल रहा है। पंजाब लेक्चर एसोसिएशन के राज्य प्रधान संजीव थॉर जी से बातचीत के बाद रविवार 5 तारीख को सुबह 11:00 बजे गुरु नगरी आनंदपुर साहब में पे कमीशन पर चर्चा हेतु बैठक तय हुई है जिसमें हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के राज्य प्रधान केसर सिंह ठाकुर जी, पंजाब कोऑर्डिनेशन कमिटी के चेयरमैन जीवन मोदगिल, राज्य महासचिव संजीव ठाकुर, राज्य चेयरमैन विनोद जी, शशि सैनी, राज्य कार्यकारिणी के चार व 3 सदस्य कॉन्ट्रैक्ट से नियमित हुए शामिल होंगे।
