अब वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में बनेंगे उप प्रधानाचार्य
हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ ने 23 नवंबर 2018 में पालमपुर में एक अधिवेशन में मुख्यमंत्री को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था और उन्होंने घोषणा की थी कि अब जमा दो स्कूलों में उप प्रधनाचार्य के पद नामित किये जायेंगे। पिछली कैबेनिट में इस घोषणा पर कैबेनिट ने अपनी मोहर लगा दी है।इस फैसले से सीधे तौर 1800 प्रवकाताओं को उप प्रधानाचार्य बनाया जाएगा।