हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2020 में दसवीं और जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन संबंधित स्कूल के माध्यम से 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए दसवीं कक्षा के छात्र को 500 रुपये और जमा दो के लिए 700 रुपये शुल्क रहेगा। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि सभी स्कूल अपने नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र निर्धारित शुल्क सहित तय तिथि में ऑनलाइन बोर्ड को भेजा सकता है।
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की अप्रैल 2020 में होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। ऑफलाइन फीस स्वीकार नहीं की जाएगी। एनआईओएस के अनुभाग अधिकारी ने बताया कि नई और पिछली परीक्षाओं में असफल विद्यार्थी 21 नवंबर से 25 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के फीस जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा 26 दिसंबर से दो जनवरी तक 100 रुपये प्रति विषय विलंब शुल्क के साथ फीस जमा करवानी होगी। तीन से 10 जनवरी तक 1500 समेकित विलंब शुल्क सहित अभ्यर्थी फीस जमा करवा सकते हैं।
Leave a Reply