अत्यंत दुखद हृदय से सूचित किया जाता है कि श्री क्रांति धीर स्कूल प्राध्यापक भूगोल विषय जो राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला सिकरोहा में कार्यरत थे अचानक रात्रि दो बजे उनका देहांत हो गया है। स्कूल प्राध्यापक संघ बिलासपुर उनके देहावसान पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है। संघ के प्रति उनका समर्पण व योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।