हिमाचल प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ के शिष्टमंडल ने शिक्षा मंत्री से मांगों को लेकर की मंत्रणा। कमीशन से अनुबंध पर लगे व नियमित हुए प्रवक्ताओं को इनिशियल स्टार्ट 16290 देने की मांग
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष केसर ठाकुर , महासचिव संजीव ठाकुर , मुख्य सरंक्षक नरोत्तम ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री को टोपी व शॉल पहनाकर सम्मानित किया। संघ के पदाधिकारियों ने विस्तारपूर्वक लगभग एक घंटा शिक्षा मंत्री से विभिन मांगों पर चर्चा की । केसर ठाकुर ने अनुबंध के आधार पर कमीशन से नियुक्त हुए प्रवक्ताओं से वेतन के मामले में हो रहे अन्याय को जोरदार
हिमाचल के स्कूलों में 2019 से लागू होगा छुट्टियों का नया शेड्यूल
CLICK HERE TO DOWNLOAD VACATION SCHEDULE
प्रेस नोट 22/7/2022
स्कूल प्रवक्ता संघ जिला शिमला ने एनपीएस कर्मचारी संगठन द्वारा 24 जुलाई 2022 को रामपुर में आयोजित पेंशन संकल्प रैली का पुरज़ोर समर्थन किया है। संघ ने जिला शिमला के सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कार्यरत सभी प्रवक्ताओं को पेंशन संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है।
संघ के शिमला जिलाध्यक्ष अजय नेगी,महासचिव आकाशदीप शर्मा,राज्य के पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेंद्र नेगी व मुख्य संरक्षक केदार राण्टा मुख्य सलाहकार प्रेमपाल दुल्टा कानूनी सलाहकार विकेश जनार्था , दुर्गा मेहता ,वेद प्रकाश शर्मा मुख्य प्रेस सचिव प्रेम शर्मा, राज्य कार्यालय मुख्य सचिव सुरेंद्र रोंगटा नरेश लाल, संयुक्त सचिव युगल किशोर , सूरज चौहान वेब सचिव तरुण नेष्टा ,वीरेंद्र वाशिंगटा कार्यालय सचिव विवेक मेहता, डा उमेश दाउटू, डीडी शर्मा ,विशाल ठाकुर,
(Untitled)
HPSLA State body submitting memorandum regarding their various pending demands in Shimla on 18th July,2022